Wednesday, November 19, 2008

अक्षय बॉक्‍स आफिस के नए ‘किंग’

फिल्‍म ‘सिंह इज किंग’ के बाद अक्षय कुमार को एक फिल्‍म के लिए 70 करोड़ रुपए देने की पेशकश की गई है।
पिछले दो दशक से बॉक्‍स आफिस पर ‘खान तिकड़ी’ का राज रहा। शाहरुख, सलमान और आमिर खान ने मेहनताने के रूप में फिल्‍म निर्माताओं से करोड़ रुपए वसूलने का सिलसिला शुरू किया।‘खान तिकड़ी’ को थोड़ी बहुत टक्‍कर ह्रितिक रोशन से ही मिली। वह भी वर्ष 2000 में जब उनकी पहली फिल्‍म रिलीज हुई थी। अब पिछले कुछ समय से अक्षय कुमार बॉक्‍स आफिस के ‘किंग’ बन गए हैं। सूत्रों के अनुसार यूटीवी मोशन पिक्‍चर्स ने अक्षय कुमार को अपनी एक नई फिल्‍म के लिए 70 करोड़ रुपए की पेशकश की है।
यूटीवी के राम मीरचंदानी ने कहा, ‘मैं अंकों में नहीं जाना चाहता, लेकिन हां हमने अक्षय कुमार को साइन किया है, यह फिल्‍म वर्ष 2009 के मध्‍य में शुरू होगी।’ अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘सिंह इज किंग’ पहले ही सप्‍ताह में 90 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है। दर्शकों ने ‘सिंह इज किंग’ को इस कदर पसंद किया कि यह कमाई के मामले में भारत की अब तक की बड़ी फिल्म बनने जा रही है।
अब तक विदेश में शाहरुख खान का ही सिक्का चलता था। लेकिन ‘सिंह इज़ किंग’ ने विदेश में भी कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। फिल्म को उत्तरी अमेरिका ब्रिटेन और मध्य पूर्व में अब तक की सबसे जबरदस्त ओपनिंग मिली है। और इसने शाहरुख के ‘ओम शांति ओम’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

4 comments:

Bollywood Movie News said...

Hi Nice information.Thanks for updating the news.Wish to see more in the future.

Nisha said...

akshay is not required for bollywood gossips.

Bollywood Celebrity said...

Akshay Kumar gets nostalgic meeting his childhood friend.At a recent event to launch a magazine with Akshay & his wife Twinkle on the cover, Akshay Kumar was pleasantly surprised to be presented with a childhood photograph of himself by his friend and his joy Bollywood Celebrity

Unknown said...

Akshay was King of bollywood for some time, but he didn't understood the fact.

Latest Bollywood Gossips